मेरठ. मेरठ स्थित डा0 भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी पर अब हवाई जहाज और हेलीकाप्टर की मरम्मत का काम भी होगा। इसके लिए मेरठ के परतापुर हवाई पटटी पर वर्कशॉप की तैयारी की जा रही है। बता दें कि परतापुर हवाई पटटी के निर्माण के बाद से ही यहां से हवाई सेवा शुरू करने की मांग उठ रही है। लेकिन कुछ व्यवहारिक दिक्कतों के चलते यह संभव नहीं हो पाया है। लेकिन अब यहां पर हवाईजहाज और हेलीकाप्टर की मरम्मत के लिए वर्कशॉप खोला जाएगा।
मेरठ परतापुर स्थित डॉ.भीमराव आंबेडकर हवाई पट्टी पर जल्द ही हवाई जहाज और हेलीकाप्टर की मरम्मत के लिए वर्कशाप खोला जाएगा। इसके लिए केंद्र की ओर से एक प्राइवेट एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। ये कंपनी मेरठ में हवाई जहाजों की मरम्मत करने के लिए अपना वर्कशाप तैयार करेगी। इसके बाद मेरठ की इस हवाई पटटी पर हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर की मरम्मत करने का काम शुरू होगा। हालांकि वर्कशॉप के लिए हवाई पट्टी पर जगह कंपनी को दे दी गई है और इसके लिए मशीनों का आना शुरू हो गया है। कंपनी आने वाले दिनों में हवाई पटटी पर कार्यशाला शुरू कर देगी।
बता दें कि विमान मरम्मत,पायलट प्रशिक्षण, विमान—हेलीकॉप्टर उड़ाने की दिशा में दिल्ली—एनसीआर में तेजी से काम हो रहा है। दिल्ली में इसके लिए पहले दिल्ली सफदरजंग हवाई अड्डा था। लेकिन अब दिल्ली का सफदरजंग विमान क्षेत्र के अलावा मेरठ में केंद्र खोलने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। इसी के तहत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मंजूरी से एक एयरनोनॉटिक्स कंपनी को अपना सेटअप मेरठ में लगाने की अनुमति दी गई है। कंपनी मेरठ में विमानों की सर्विस के साथ,निरीक्षण,विमान के उपकरण बदलना, इंजन बदलना, बिजली के तारों का निरीक्षण आदि कार्य करेगी।
मेरठ—हापुड संसदीय क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल कई बार संसद में भी इसका प्रस्ताव रख चुके है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों नागरिक उड्डयन मंत्रालय से एक टीम आई थी जिसने मेरठ की हवाई पटटी का निरीक्षण किया। मेरठ की हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का कार्य भी अब कुछ दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। सांसद ने बताया कि मेरठ से जल्द ही देश के अन्य के शहरों को उड़ान शुरू हो सकेगी।