मेरठ. पंद्रह दिन में मेरठ जिले में पांच ऐसे शव मिले, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। अंदेशा है कि हत्या के बाद कहीं बाहर से लाकर इन्हें मेरठ में फेंक दिया गया। पुलिस को भी तफ्तीश में कोई अहम सुराग नहीं मिला है।

कैंट में 28 जून को युवती का सिर कटा शव मिला था। कंकरखेड़ा और सरूरपुर के दो परिवार शव की पहचान करने के लिए भी पहुंचे पर पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।

वहीं, रविवार की सुबह सरधना के मढ़ियाई गांव में सड़क किनारे एक युवती का शव मिला। इसकी भी पहचान नहीं हो पाई। वहीं गत मंगलवार को थाना खरखौदा के बिजली बंबा चौकी क्षेत्र में जुबैदा मस्जिद के पीछे भी एक युवक का शव मिला था। बीते सप्ताह ही खरखौदा क्षेत्र के अलीपुर के पास एक युवक का अधजला शव मिला। शुक्रवार को भी जानी थाना क्षेत्र के गांव चंदौरा के जंगल में भी एक व्यक्ति का शव मिला।