हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बुधवार की सुबह दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई। जिसके बाद एक ट्रक में आग लग गई। जिसमें फंसे चालक की जलने से मौत हो गई। जबकि खलासी का काम कर रहे चालक के पुत्र को मामूली चोटें आईं हैं।
वहीं दूसरे ट्रक के चालक और खलासी ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची मौदहा पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कबरई की ओर से गिट्टी लादकर आ रहे ट्रक यूपी 95 टी 6427 की नेशनल हाईवे 34 पर थाना मौदहा के मकरांव के निकट सुमेरपुर की ओर से बालू लादकर आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में आग लग गई।
जिसमें फंसकर ट्रक चालक महाराजगंज निवासी रामाधार (62) पुत्र पलक घाटी वर्मा की जलकर मौत हो गई। जबकि खलासी के रूप में अपने पिता के साथ चल रहे विवेक (22) पुत्र रामाधार निवासी महाराजगंज को मामूली चोटें आईं हैं।
उधर बालू भरे दूसरे ट्रक के चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को काटकर चालक के शव को निकाल कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के पीछे चालक को सुबह झपकी लगना बताया जा रहा है।