आगरा. आगरा दीवानी परिसर से बुधवार को गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय हेड कांस्टेबिल अनुज प्रताप के लालच के कारण भागा था। पुलिसकर्मी पर हमला गैंगस्टर के साथियों ने नहीं बोला था। अपने बचाव में पुलिसकर्मी ने खुद को जख्मी कराया था। जख्मी करने वाला कोई और मोबाइल लूट की सूचना देने वाला टूंडला का सोनू कुमार था। जांच में पुलिस को घटना से जुड़े अहम सुराग मिले हैं।

लाइनपार फिरोजाबाद निवासी विनय श्रोत्रिय बुधवार की दोपहर दीवानी से फरार हुआ था। हेड कांस्टेबिल अनुज प्रताप ने सवा एक घंटा देरी से सूचना दी थी। बताया था कि तीन बदमाशों ने उस पर हमला बोला। सिर पर ईंट मारकर जख्मी कर दिया। गैंगस्टर विनय को छुड़ा दे गए। इस दौरान टूंडला निवासी सोनू कुमार भी पुलिस के सामने आया। बताया कि बदमाशों ने भागने से पहले उसका मेाबाइल लूटा था। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस कर्मी पर हमले की घटना नहीं मिली।

पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस कर्मी के लालच के कारण वारदात हुई। पुलिस कर्मी पेश पर ले जाने से पहले गैंगस्टर को उसके अधिवक्ता के पास ले गया। वहां गैंगस्टर ने सोनू कुमार के मोबाइल से करीब बीस मिनट तक बातचीत की। उसके बाद उसके तीन साथी और आ गया। नाटकीय अंदाज में गैंगस्टर साथियों के साथ फरार हो गया। दीवानी के गेट नंबर चार से बाइक पर बैठकर बाहर निकला। गैंगस्टर के भागने के पुलिस कर्मी घबरा गया। पहले उसने अपने सिर पर खुद ईंट मारी। जब जख्मी नहीं हुआ तो सोनू कुमार से ईंट से प्रहार कराया। प्रारंभिक छानबीन में पुलिस को सोनू कुमार ने यह जानकारी दी थी। न्यू आगरा थाने में पुलिस कर्मी, गैंगस्टर और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है।