मेरठ. दादरी में मेरठ-लोहारू नेशनल हाईवे 334bबी पर गांव बिलावल के पिचौपा कलां मोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दोनों व्यक्ति गांव बिलावल के ही रहने वाले थे। दोनों के शवों को दादरी के सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया है। जानकारी के अनुसार गांव बिलावल निवासी लीलाराम शर्मा व सफाई कर्मचारी रमेश कुमार बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।
नेशनल हाईवे 334बी पर गांव बिलावल के पिचौपा कलां मोड पर पहुंचे तो उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार लीलाराम वहीं पर गिर गया तथा रमेश कुमार वाहन में ही उलझ कर काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया। इस हादसे में दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जब तक अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया था। हादसे की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है। वहीं सड़क हादसे में दो लोगों की मौत से गांव बिलावल में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।