मेरठ. सकौती शुगर मिल के अंदर चीफ इंजीनियर पर फायरिंग करने वाले वांछित बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ में आए बदमाश पर दौराला थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं इस गोलीकांड़ प्रकरण में अब तक छह आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से दादरी गांव प्रधान मुख्य आरोपित है। पुलिस के अनुसार, करीब तीन माह पूर्व सकौती शुगर मिल से एक गार्ड को अनुशासनहीनता के आरोपों में बाहर कर दिया था। गार्ड को दोबारा नौकरी पर रखने के लिए दादरी गांव प्रधान प्रवीन मोतला ने कैन मैनेजर यतेंद्र पंवार पर दबाव डाला था।

कैन मैनेजर ने नौकरी पर रखने का विरोध किया था। इसके कुछ दिनों बाद कैन मैनेजर के दफ्तर के बाहर कैन मैनेजर की कुर्सी पर उस दिन चीफ इंजीनियर यश सोलंकी बैठकर कार्य कर रहे थे। उनके पास सुमैर सिंह भी बैठ थे। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए और चीफ इंजीनियर को कैन मैनेजर समझकर फायरिंग कर दी थी। जिसमें वह बाल-बाल बचे थे। हमलावर सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग होने से पहले बदमाशों के साथ दादरी गांव प्रधान प्रवीन मोतला भी कैद हो गया था। वर्तमान में प्रधान जमानत पर बाहर है। इंस्पेक्टर आरके पचौरी ने बताया कि पुलिस टीम ने गोलीकांड का छठा आरोपित दादरी गांव निवासी गौरव पुत्र राजपाल उर्फ रामपाल को दादरी फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया है। जिस पर सकौती में दुकान के अंदर चोरी करने का भी आरोप है।