मेरठ। जीएसटी से संबंधित समस्याओं को लेकर गुरुवार को व्यापारियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इसमें जीएसटी की दरों में कमी किए जाने की मांग की।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारी कलक्ट्रेट परिसर में जुटे। जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर, जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार मदान, जिला महामंत्री अकरम गाजी, विनोद त्यागी के नेतृत्व में व्यापारियों ने जीएसटी से संबंधित समस्याओं एवं अन्य मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, साथ ही वित्त मंत्री के नाम दिए ज्ञापन में विभिन्न वस्तुओं की जीएसटी दर में की गई बढ़ोतरी पर रोष जताया और उन्हें तत्काल वापस लिए जाने की मांग की।

इसके अलावा वेयर हाउस में रखे जाने वाले कृषि उत्पाद एवं एक हजार रुपये तक होटल के कमरों पर प्रस्तावित 12 फीसदी जीएसटी तथा अस्पतालों पर पांच हजार से अधिक के बेड पर लगाए गए पांच प्रतिशत अतिरिक्त कर को वापस लिए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में अरविंद गुप्ता, अनुज सिंघल, तरुण शर्मा, कृष्णपाल शर्मा, अतीक अल्वी, सुधांशु पाराशर, फैसल गाजी, रेखा वाधवा, सुधा त्यागी, राकेश लोहिया, दीपक अग्रवाल, दिनेश शर्मा, राजेश शर्मा, हरपाल चौहान, गौरव गुप्ता, प्रदीप राना, राजीव गुप्ता, अतुल गुप्ता, सुरेश कुमार बिट्टू, शाहिद मलिक, नईम अंसारी, मोहम्मद साइम, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद अलीम रहे।