न्यूयॉर्क. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का न्यूयॉर्क शहर में निधन हो गया है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि इवाना ट्रंप एक अद्भुत और सुंदर महिला थीं, जिन्होंने एक महान और प्रेरणादायक जीवन व्यतीत किया है. फिलहाल इवाना की मौत से उनका परिवार काफी दुखी है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पहली पत्नी इवाना ट्रंप की मौत की जानकारी दी है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर बताया कि गुरुवार को न्यूयॉर्क शहर में उनकी पहली पत्नी इवाना ट्रंप का निधन 73 वर्ष की आयु में हो गया.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘आप सभी को मुझे यह बताते हुए काफी गहरा दुख हो रहा है कि इवाना ट्रंप का न्यूयार्क शहर में निधन हो गया है. आप सभी में ज्यादातर उन्हें पसंद करते थे. वह एक अद्भुत, सुंदर और शानदार महिला थीं. इवाना ने एक महान और प्रेरणादायक जीवन जीया है. इवाना ट्रंप के तीनों बच्चों डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक को उन पर काफी गर्व है.’ इवाना ट्रम्प एक मॉडल थी, जिन्होंने 1977 में डोनाल्ड ट्रंप से शादी की थी.
फिलहाल 80 के दशक के दौरान न्यूयॉर्क के सबसे हाई-प्रोफाइल जोड़ों में से एक डोनाल्ड ट्रम्प और इवाना ट्रम्प ने 90 के दशक की शुरुआत में तलाक ले लिया था. जिसके बाद 1993 में डोनाल्ड ट्रंप ने अभिनेत्री मार्ला मेपल्स से शादी कर ली थी. ट्रंप की यह शादी लंबी नहीं चल सकी और साल 1999 में उन्होंने मार्ला मेपल्स से तलाक ले लिया, जिसके बाद साल 2005 डोनाल्ड ट्रम्प ने मेलानिया ट्रम्प से शादी की थी.