नई दिल्ली. अगर आपने कभी फ्लाइट में सफर किया है, तो यात्रा के दौरान चाय और कॉफी जरूर पी होगी. लेकिन क्या आपने कभी फ्लाइट में केबिन क्रू और एयर होस्टेज को उड़ान के दौरान चाय या कॉफी पीते देखा है? शायद नहीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रू मेंबर्स कभी भी फ्लाइट के अंदर चाय और कॉफी नहीं पीते हैं. इसके पीछे की वजह जानकर आप आगे से फ्लाइट में चाय और कॉफी ऑर्डर करने से पहले कई बार सोचेंगे.
आपको बता दें कि फ्लाइट का ये सीक्रेट एयर होस्टेस सिएरा मिस्ट ने बताया है, सिएरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके टिकटॉक अकाउंट पर 31 लाख फॉलोवर हैं. वो अक्सर फ्लाइट और अपने काम से जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट के सीक्रेट्स बताए हैं.
सिएरा मिस्ट ने वीडियो में बताया है कि क्रू मेंबर्स फ्लाइट में लगी पानी की टंकी का इस्तेमाल करने से बचते हैं. उन्होंने लिखा, ‘मैं आपको फ्लाइट अटेंडेंट से जुड़े कुछ सीक्रेट बताऊंगी. मैं शर्त लगा सकती हूं कि इनके बारे में आपको पता नहीं होगा.’ उन्होंने बताया कि जब तक बहुत जरूरी न हो हम लोग फ्लाइट की चाय कॉफी नहीं पीते, क्योंकि जो पानी हम चाय और कॉपी बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं वो प्लेन के उस टैंक से आता है जो कभी साफ नहीं किया जाता. सिएरा ने आगे बताया कि एयरलाइन कंपनियां समय-समय पर पानी की जांच जरूर करती हैं. लेकिन अगर पानी में कुछ नहीं मिलता तो टैंक की सफाई नहीं की जाती.