नई दिल्ली. सावन की शुरुआत हो चुकी है, महिलाओं ने हाथों में सावन की मेहंदी लगानी शुरू कर दी है. पति और प्रेम का प्रतिक यह मेहंदी हर महिलाओं के हाथ में इस माह में रचा नजर आता है. लोग कहते भी हैं जितनी गहरी तुम्हारी मेहंदी रचेगी उतना ही गहरा तुम्हारा प्यार होगा. पर कुछ महिलाओं की शिकायत और मायूसी रह जाती है कि उनकी मेहंदी अपनी सखियों की तुलना में कम रची. अब आपको मायूस होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आपकी मेहंदी भी खूब रचेगी और आपका प्यार का रंग भी उतना ही चढ़ेगा. आइए जानते हैं इन टिप्स को.

-गैस पर पानी को चीनी के साथ उबाल लें. आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा नींबू का रस भी डाल सकती हैं. जब यह गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें. अब मेहंदी लगाने के बाद मिश्रण को ठंडा कर के कॉटन की मदद से लगा लें.

-आप एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें कुछ लौंग डालें, जब यह उबल जाए तो गैस बंद कर दें. अब मेहंदी लगे हाथों को इस पानी का भांप लगाएं. जब यह सूख जाएं तो मेहंदी को हटा कर हाथों में बाम लगाएं.

-अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है तो आप मेहंदी वाले हाथों में कुछ भी ना लगाएं. बस आप लंबे समय मेहंदी को हाथों में सूखने तक लगे रहने दें. ऐसे भी मेहंदी खुब रचती है.

-मेहंदी जब सूख जाएं तो हाथों में एक प्लास्टिक की थैली पहन लें. अगर थैली नहीं है तो जुराब या ग्लव्स भी प्रय्रोग कर सकती हैं. इससे भी मेहंदी लाल होती है.