नई दिल्ली. आज के दौर में आपके पास कई तरह के दस्तावेज होते हैं, क्योंकि ये सभी जरूरी होते हैं। मतलब अगर ये पास में नहीं हैं, तो कई बार सरकारी और गैर-सरकारी काम अटक जाते हैं। ऐसे में इनकी महत्वता को समझना आसान है। जैसे- आप आधार कार्ड को ही ले लीजिए। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा भारत के प्रत्येक नागिरक को ये जारी किया जाता है।

एक सिमकार्ड लेने से लेकर गैस कनेक्शन और सब्सिडी लेने तक इसकी जरूरत होती है। इसके अलावा आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान बताने के भी काम आता है, क्योंकि इसमें नाम और पते जैसी कई अहम जानकारियां होती हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि अगर आपको किसी कारणवश आधार में अपना पता बदलवाना हो, तो ये कैसे होगा? शायद नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…

अगर आपको किसी कारण से अपने आधार कार्ड में अपने पते को बदलवाना है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करना है।

फिर आपको यहां पर ‘माय आधार’ वाले सेक्शन में जाना है। जहां पर आपको ‘अपडेट माय आधार’ पर क्लिक करना है।

अब आपको आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना है। अब मोबाइल पर आए ओटीपी को यहां पर दर्ज कर दें। फिर आपको एक नया लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करें।

अब यहां पर वो विकल्प चुनें जिसे आप अपडेट करवाना चाहते हैं, जैसे- आपको पता अपडेट करवाना है, तो पते वाला विकल्प चुनें। इसके बाद एड्रेस प्रूफ का दस्तावेज लागकर कैप्चा कोड दर्ज करें।

अब ‘सेंड ओटीपी’ वाले विकल्प पर क्लिक करें। फिर आखिर में आपको 50 रुपये की ऑनलाइन मोड से पेमेंट करनी है। ऐसा करते ही आपका पता आपके आधार कार्ड पर अपडेट कर दिया जाता है।