नई दिल्ली। भारत के लोगों के जुगाड़ू आइडियाज पूरी दुनिया में काफी फेमस हैं. कुछ जुगाड़ तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर आपका सिर ही चकराने लग जाता है. कुछ आइडियाज तो बहुत काम के होते हैं. ऐसा ही एक जुगाड़ सोशल मीडिया यूजर्स को काफी इम्प्रेस कर रहा है. आपने अक्सर देखा होगा कि बैलों पर ढेर सारा सामान लाद दिया जाता है, बिना ये सोचे कि वो इतना भार कैसे उठाएंगे. लेकिन एक शख्स ने इसका भी जुगाड़ ढूंढ लिया है. इस जुगाड़ का एक फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

इस फोटो को ट्विटर (पर पोस्ट किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया है कि बैलों का लोड कम करने के लिए बैलगाड़ी पर लगाया गया रोलिंग स्पोर्ट. फोटो को देखकर हर कोई शख्स के दिमाग की दाद दे रहा है. पहले आप भी देखें कि आखिर इस फोटो में ऐसी क्या इनोवेशन दिख रही है.

बहुत से लोग जानवरों को पालते तो हैं लेकिन इन बेजुबानों पर जुल्म भी करते हैं. ऐसे लोगों के लिए ये एक मिसाल है. आपको अपने जानवरों की परेशानियों को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए. बेजुबानों को तकलीफ देने से आपको कोई फायदा नहीं होगा. लेकिन अगर आप उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए कुछ भी काम करेंगे तो उसमें बरकत होनी तय है.

ये फोटो सोशल मीडिया पर ना केवल वायरल हो रही है बल्कि लोगों का दिल भी जीत रही है. इस फोटो को 39 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. इतना ही नहीं 3 हजार से भी ज्यादा लोग फोटो को रीट्वीट कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में भी लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली.