नई दिल्ली. आप जब टीवी पर कोई भी सीरियल देखते हैं तो वह कुछ देर आपका मनोरंजन करने के बाद खत्म हो जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी के एक एपिसोड को शूट करने में कितना समय लगता है। शूटिंग के बाद उन आउटफिट्स का क्या होता है जिनको पहनकर स्टार्स शूटिंग करते हैं। आपके मन में भी कई बार ऐसे सवाल आते होंगे। तो चलिए आज हम आपके सभी सवालों का जवाब देते हैं और बताते हैं कि आखिर टीवी शो की शूटिंग कैसे होती है।

टीवी इंडस्ट्री में शूटिंग का अंदाज फिल्मों से काफी अलग होता है और टीवी के काम करने का तरीका भी पूरी तरह से बदल जाता है। एक टीवी सीरियल की अभिनेत्री का कहना है कि डेली सोप होते हैं का अधिकतर शूट इंडोर होता है। उसमें लोकेशन एक ही रहती है, ऐसे में वहां लाइटिंग का सेटअप लगा रहता है। अब थ्री कैमरा शूट होने लगा है, जिसकी वजह एक दिन में एक एपिसोड आराम से शूट हो जाता है। वहीं नागिन जैसे शो की बात करें तो उन्हें शूट करने के लिए 3 से 4 दिन भी लग जाते हैं, क्योंकि ऐसे शो में वीएफएक्स पर काम होता है। क्राइम पर आधारित शो की शूटिंग में काफी समय लगता है, क्योंकि इसकी ज्यादातर शूटिंग बाहर होती है।

हफ्ते में 5-6 दिन आने वाले सीरियल की शूटिंग लगातार चलती रहती है। हालांकि इनके बैकअप में 2-3 एपिसोड रहते हैं, लेकिन ज्यादातर स्टार्स मौके पर मौजूद होते हैं, ऐसे में शूटिंग में कोई दिक्कत नहीं होती है। शो की स्क्रिप्ट भले ही कई महीने पहले लिख दी जाती है, लेकिन डायलॉग्स शूटिंग के वक्त ही पता चलते हैं।

टीवी किरदारों के कॉस्ट्यूम्स की बात करें तो टीवी सीरियल में पहने जाने वाले कपड़ों को प्रोडक्शन हाउस की तरफ से दिया जाता है। ज्यादातर कपड़े एक्टर्स और एक्ट्रेसेज के नाप के ही होते हैं। वहीं एक्ट्रेसेज के ब्लाउज कॉमन साइज के होते हैं, जिन्हें शूटिंग से पहले ऑल्टर किया जाता है। प्रोडक्शन का सबसे ज्यादा खर्च कॉस्ट्यूम्स पर ही होता है। शूटिंग के बाद उन कपड़ों को पैक करके रख दिया जाता है और किसी अगले शूट के लिए साइट कैरेक्टर्स को मिक्स एंड मैच करके पहना दिया जाता है।