नई दिल्ली। ‘नाम में क्या रखा है?’ आपने मशहूर लेखक शेक्सपियर का यह कोट तो जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपने भारत का प्रसिद्ध व्यंजन इडली-सांभर व डोसा का बदला हुआ नाम सुना है? अगर नहीं तो आपको यह खबर जरूर पढ़ना चाहिए. यूएस-बेस्ड भारतीय रेस्टोरेंट इंडियन क्रेप कंपनी (Indian Crepe Co.) के मेनू को ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, रेस्टोरेंट में इडली और डोसा जैसे साउथ इंडियन डिशेज परोसे जाते हैं, लेकिन उनके ओरिजनल नामों के साथ नहीं. इसके बजाय अजीबोगरीब नाम दिया गया है.
सभी की पसंदीदा इडली-सांबर को डंक्ड राइस केक डिलाइट (Dunked Rice Cake Delight) नाम दिया गया है. इतना ही नहीं, साउथ इंडियन (South Indian) का एक और क्लासिल नाश्ता सांभर-वड़ा का नाम बदला गया है, जिसे रेस्टोरेंट ने डंक्ड डोनट डिलाइट (Dunked Doughnut Delight) नाम रखा है. हालांकि, आपने इंडिया में कई तरह के डोसा का स्वाद लिया होगा, लेकिन इसे इस रेस्टोरेंट में अजीबोगरीब नाम दिया गया. प्लेन डोसा का नाम बदलकर नेकेड क्रेप रख दिया गया है. वहीं, मसाला डोसा का नाम और भी मजेदार है. मसाला डोसा का नाम ‘स्मैश्ड पोटैटो क्रेप’ रखा गया.