मेरठ। बेटे को खाद्य निरीक्षक बनवाने के नाम पर दिव्यांग महिला से छह लाख रुपये ठग लिए गए। कोर्ट के आदेश पर मामले में दो महिलाओं समेत पांच आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। शनिवार को हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दिव्यांग महिला ने बताया कि वर्ष-2019 में बेटे से दोस्ती कर आरोपित मोनू गुर्जर निवासी तजपुरा, थाना बहसूमा ने घर आना-जाना शुरू कर दिया। आरोपित ने अंजलि नाम की महिला को लखनऊ सचिवालय में तैनात बताकर फोन पर बात भी कराईं। इसके बाद नौकरी लगवाने के एवज में छह लाख रुपये की मांग की। साथ ही बेटे की शादी कराने का भी झांसा दिया। पीड़ित से मोनू गुर्जर ने अपने साथी पंकज निवासी कस्बा हस्तिनापुर, आशीष मोतला, अंजलि और प्रियंका के साथ मिलकर छह लाख रुपये और कागजात ले लिए।
आरोप है कि महिला ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने उसके व बेटी के साथ मारपीट व छेड़छाड़ की। साथ ही उसके पति के खिलाफ झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया। नौकरी नहीं लगवाने व शादी न कराने पर 2021 में पीड़ित महिला ने थाने में आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। महिला ने कोर्ट का सहारा लिया, जिसके बाद सभी आरोपितों के खिलाफ बीते शनिवार को मुकदमा दर्ज हुआ। इंस्पेक्टर केपी राठौर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, उसके बाद ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।