नई दिल्ली। अगर आप अपने लिए या फिर घर में किसी के लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो हम आपको बता दें कि हमारे पास शायद आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. वीवो ने आज यानी 20 जुलाई, 2022 को अपना नया स्मार्टफोन, Vivo T1x लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के बारे में जो बात सबसे ज्यादा खास है वो इसकी कीमत है, जो 12 हजार रुपये से भी कम है. आइए जानते हैं कि Vivo T1x की कीमत कितनी है, इसमें क्या स्पेसिफिकेशन्स मिल रहे हैं और इसे कब और कहां से खरीदा जा सकता है..

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवो का यह अफोर्डेबल स्मार्टफोन, Vivo T1x 12 हजार रुपये से भी सस्ता है. इस स्मार्टफोन को मार्केट में 11,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. इसे खरीदते समय HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करके आप एक हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा जाएंगे जिससे फोन की कीमत 10,999 रुपये हो जाएगी.

अगर आप वीवो के इस स्मार्टफोन, Vivo T1x को खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आपको कुछ दिन का इंतजार करना होगा. ये स्मार्टफोन 27 जुलाई, 2022 को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलध कर दिया जाएगा. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. फोनकी खरीद पर आपको Disney+Hotstar Mobile Edition का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.

Vivo T1x में आपको 6.58-इंच का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है. Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करने वाला ये 4G स्मार्टफोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया हा. इसमें आपको डुअल रीयर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जिसमें 50MP का प्राइमेरी सेंसर और 2MP का दूसरा सेंसर शामिल है. Vivo T1x में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.