नई दिल्ली। सोने—चांदी के दामों में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की जा रही है। जिसमें ऑलटाइम हाई लेवल से ये काफी सस्ते में मिल रहे हैं। ऐसे में सोना अपने ऑलटाइम हाई से 5000 रुपये से ज्यादा निचले स्तर पर है। तो वही इस महीने के सबसे निचले स्तर पर सोना ट्रेड कर रहा है।

बता दें कि अगस्त डिलीवरी के लिए ये 50,353 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। तो वही इब इसके अलावा चांदी का सितंबर डिलीवरी 55,809 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. इस तरह सोना अपने सबसे उच्चतम स्तर से 5047 रुपये सस्ता है। बता दें कि सोना अगस्त 2020 में अपने ऑलटाइम हाई लेवल 55400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला गया था।

दिल्ली में सोने के कितने दाम
22 कैरेट सोने की प्रति 10 ग्राम की कीमत: 46400 रुपये
24 कैरेट सोने की प्रति 10 ग्राम की कीमत: 50620 रुपये

मुंबई में सोने के दाम
22 कैरेट सोने की प्रति 10 ग्राम की कीमत: 46310 रुपये
24 कैरेट सोने की प्रति 10 ग्राम की कीमत: 50520 रुपये