नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल के न‍िर्यात पर लगने वाली एक्‍साइज ड्यूटी पर सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला ल‍िया है. वित्त मंत्रालय ने 30 जून के आदेश के अनुसार पेट्रोल-डीजल के एक्सपोर्ट पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में राहत दी है. वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि नए आदेश के बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पूरी तरह खत्म हो जाएगी. इसके अलावा डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 12 रुपये से घटाकर 10 रुपये कर दी गई है.

आपको बता दें पहले पेट्रोल पर एक्‍साइज ड्यूटी 5 रुपये थी और डीजल पर 12 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगती थी, ज‍िसमें 2 रुपये लीटर की कमी की गई है. फाइनेंस म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर भी एक्साइज ड्यूटी को 6 रुपये से घटाकर 4 रुपये कर दिया है. वहीं क्रूड ऑयल पर एक्साइज ड्यूटी को 23,250 रुपये प्रति किलो से घटाकर 17000 रुपये प्रति किलो कर दी गई है.

दूसरी तरफ इंटरनेशनल मार्केट में चल रही उठा-पटक के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम प‍िछले दो महीने से स्‍थ‍िर चल रहे हैं. 21 मई 2022 को सरकार की तरफ से यहां भी एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी. उस समय पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रत‍ि लीटर तक कम हो गए थे. इसके बाद कुछ राज्‍यों ने भी वैट कम करके जनता को राहत दी थी. हाल ही में महाराष्‍ट्र में वैट कम करने से पेट्रोल पर 5 रुपये प्रत‍ि लीटर की राहत म‍िली है.

– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट पता करने के ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के जर‍िये रेट चेक करने की सुव‍िधा देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. एचपीसीएल के कस्‍टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.