नई दिल्ली. लगभग हर कोई चाहता है कि उसके पास पैसे की कमी न हो, इसके लिए लोग मेहनत भी करते हैं। कोई मजदूरी करता है, कोई नौकरी करता है, तो कोई अपना बिजनेस करता है और तब कहीं जाकर लोग पैसे कमा पाते हैं। लेकिन कई बार लोगों के खर्चे इतने होते हैं कि उन्हें अपनी सैलरी भी बेहद कम नजर आती है। दूसरी तरफ जो आप कमाई करते हैं उस पर आपको टैक्स भी देना होता है। हालांकि, सरकार की तरफ से इसके लिए अलग-अलग स्लैब बनाए गए हैं और इसी हिसाब से टैक्स देना होता है। वहीं, टैक्स देने वाले लोगों को आयकर रिटर्न भी फाइल करना होता है, जिसकी आखिरी तारीख अब बेहद पास है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर आप कब तक इस काम को कर सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…
दरअसल, टैक्स विभाग के मुताबिक, एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग ई-फाइलिंग पोर्टल उपलब्ध है। वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 और एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख भी बेहद नजदीक है।
अगर आप करदाता हैं, तो आपके लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरूरी है। आप भीड़ और लंबी-लंबी लाइनों से बचना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इनकम टैक्स की आधिकारिक ई-फाइलिंग वेबसाइट incometax.gov.in पर जाकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करते हैं, तो आयकर प्रावधानों के अनुसार आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
अगर आप टैक्स के दायरे में आते हैं, तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि आयकर रिटर्न फाइल की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है। अगर आप इस तारीख तक रिटर्न फाइल नहीं करते हैं, तो आपको नोटिस भी जारी हो सकता है।
इनकम टैक्स विभाग भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों को ये बता रहा है कि 31 जुलाई 2022 तक आयकर रिटर्न दाखिल कर दें, क्योंकि ये आखिरी तारीख है। वित्त वर्ष 2021-22 और एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है।