मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह का आज सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। उनके निधन का समाचार पाकर लोगों में शोक की लहर दौड गई। ऐसे में चौधरी अजित सिंह के संबोधन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो
किसानों को रुला रही Chaudhary Ajit Singh की दिल से कही गई यह बात #rld #RLDChief #AjitSingh #jayantchaudhary #chaudharyajeetsingh pic.twitter.com/asdrEWwqNL
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 6, 2021