नई दिल्ली. वैसे तो नई कार खरीदने का मजा ही अलग है लेकिन पुरानी कार खरीदने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं है. अलग-अलग लोग अलग-अलग कारणों से पुरानी कार खरीदते हैं और अपनी जरूरतों को कम कीमत में भी पूरा कर पाते हैं. साथ ही कम बजट या पहली बार गाड़ी लेने वाले लोग भी अक्सर पुरानी कार खरीदते हैं. अगर आपको भी है एक ऐसी पुरानी कार की तलाश जिससे आपकी जरुरत भी पूरी हो जाए और कीमत भी कम खर्च करनी पड़े तो हम आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही सेकंड हैंड कारों के बारे में जो मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर 1 लाख रूपए से भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं ये कारें 22 जुलाई 2022 को True Value वेबसाइट पर देखी गई हैं.
यह 2009 मॉडल की कार 178183 किलोमीटर चल चुकी है. यह एक डीजल इंजन कार है जिसकी asking प्राइस 75000 रुपये है. यह एक थर्ड ओनर कार है जो बिक्री के लिए आगरा, उत्तर प्रदेश में उपलब्ध है. कार आगरा की ही आरटीओ रजिस्टर्ड है.
Maruti Wagon R LXI, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में उपलब्ध है और गाजियाबाद की ही आरटीओ रजिस्टर्ड है. यह कार पेट्रोल इंजन 2008 मॉडल है. यह कार फर्स्ट ओनर है और अभी तक 95263 किलोमीटर चली है. इस कार का दाम 75000 रूपए रखा गया है.
यह एक पेट्रोल इंजन कार है जो कि बिक्री के लिए हरियाणा के गुरुग्राम में उपलब्ध है. कार का नंबर गुरुग्राम रजिस्टर्ड है. 2007 मॉडल्स की इस कार के लिए के 75000 रुपये मांगे जा रहे हैं जो कि 149888 किलोमीटर चली है.
यह भी एक पेट्रोल इंजन कार है जो कि बिक्री के लिए हरियाणा के गुरुग्राम में उपलब्ध है. यह कार फर्स्ट ओनर है. इसकी कीमत 75000 रुपये मांगी जा रही है. 2007 मॉडल यह कार 152378 किलोमीटर चली है. इसका नंबर गुरुग्राम की आरटीओ पंजीकृत है.