मेरठ. मेरठ के कंकरखेड़ा में नेशनल हाइवे नंबर-58 पर कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा और सड़क को जाम कर दिया. कावंड़ियों का आरोप है कि दूसरे संप्रदाय के दो युवकों ने कांवड़ पर थूक दिया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

कावंड़ियों के बवाल के बाद घंटों तक पुलिस-प्रशासन के अधिकारी उन्हें मनाने में जुटे रहे. घंटों की मशक्कत के बाद हाइवे पर जाम लगाने वाले कांवड़ यात्रियों को समझा-बुझाकर हटाया गया और जाम खुलवाया गया.

दरअसल, दिल्ली-देहरादून स्थित हाइवे पर राजस्थान के रहने वाले कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि उनकी कांवड़ पर दो युवकों ने थूक कर कांवड़ को खंडित कर दिया है. आरोप था कि दोनों युवक दूसरे समुदाय के थे. उनमें से एक युवक को उन्होंने पकड़ भी लिया जबकि दूसरा फरार हो गया.