नई दिल्ली. पति और पत्नी के बीच प्यार की दिलचस्प कहानियां अक्सर सामने आती रहती हैं. इनमें से कुछ खूब सुर्खियां भी बटोरती हैं. ऐसी ही एक कहानी है फिलिपिनो के एक व्यक्ति की. दरअसल, यह शख्स छुट्टियों पर जा रहा था और किसी वजह से उसकी पत्नी को अपना प्लान कैंसिल करना पड़ा. उसकी पत्नी छुट्टी के दौरान उसके साथ ही रहे, यह तय करने के लिए उसने एक कमाल का आइडिया निकाला. वह अपने साथ एक ऐसा तकिया ले गया, जिसके पूरे कवर पर उसकी पत्नी का चेहरा बना हुआ था. वह छुट्टी के दौरान जहां भी गया, वहां इस तकिये को साथ लेकर गया. उसने सोशल मीडिया पर इन फोटो को भी शेयर किया. इसके बाद से यह लगातार वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, रेमंड फोर्टुनाडो नाम के शख्स ने काफी लंबे समय से फिलीपींस के पालावान में छुट्टी मनाने की योजना बनाई थी. सब कुछ फाइनल था, लेकिन अंतिम समय में उसकी पत्नी जोआन फ़ोर्टुनैडो को जो एक फ्रीलांस मॉडल है, किसी प्रोजेक्ट की वजह से अपना प्लान कैंसिल करना पड़ा औऱ वह पति के साथ वैकेशन पर नहीं जा पा रही थी.
पत्नी के प्लान कैंसिल करने से रेमंड काफी निराश हुए, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए कि टूर पर पत्नी की मौजूदगी हर जगह रहे, उन्होंने एक जुगाड़ निकाला. रेमंड ने छुट्टी पर अपने साथ पत्नी का एक मीम-फेस तकिया ले जाने का फैसला किया. अपनी छुट्टियों की जो तस्वीर रेमंड ने शेयर की हैं, उनमें अधिकतर में वह अपने साथ पत्नी के मीम-फेस तकिये के साथ घूमते नजर आ रहे हैं. बात चाहे स्नॉर्कलिंग की हो या शॉपिंग की, हर जगह यह तकिया उनके साथ रहा. यहां तक की वह होटल में नाश्ता करते वक्त भी तकिये को साथ में रखते थे. उन्होंने एयरपोर्ट पर इस मीम-फेस तकिये का कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत टेंपरेचर भी चेक कराया. उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों को इस तकिये के साथ पोज देने के लिए भी राजी किया.
रेमंड ने जब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं तो वह देखते ही देखते वायरल हो गईं. यूजर्स इसे खूब एंजॉय कर रहे हैं और वीडियो पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आप बिल्कुल अलग हैं. क्या कमाल की यात्रा है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पहले मुझे हंसी आई, लेकिन आप बेहद कमाल के हैं.’