नई दिल्ली. अगर आप डॉमिनोज पिज्जा का ऑर्डर जोमैटो या स्विगी से करते हैं तो आप के लिए एक बुरी खबर है. डोमिनोज पिज्जा आने वाले दिनों में स्विगी और जोमैटो के प्लेटफॉर्म से हट सकता है. रॉयटर्स की एक खबर में इस बात का खुलासा हुआ है. खबर की मानें तो डॉमिनोज पिज्जा की भारत समेत कई अन्य देशों में फ्रेंचाइजी चलाने वाली कंपनी जुबिलेंट फूड्स ने दोनों फूड एग्रीगेटर्स पर अधिक कमीशन बटोरने का आरोप लगाया है.

रॉयटर्स के अनुसार, जुबिलेंट फूड वर्क्स ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को लिखे एक गोपनीय पत्र में कहा है कि अगर स्विगी और जोमैटो कमीशन में और बढ़ोतरी करते हैं तो वह उनके प्लेटफॉर्म से हट जाएंगे. ऐसा पहली बार नहीं है जब इन पर अधिक कमीशन बटोरने के आरोप लगे हैं. इससे पहले नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भी सीसीआई से दोनों प्लेटफॉर्म के खिलाफ शिकायत की थी.

डॉमिनोज इंडिया के अनुसार उसके कुल बिजनेस में 27 फीसदी ऑर्डर ऑनलाइन आता है. इसमें कंपनी की अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप से मिलने वाला ऑर्डर भी शामिल है. इन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स पर आरोप है कि ये 20 से 30 प्रतिशत कमीशन ले रहे हैं. जुबिलेंट के एक अधिकारी ने बताया है कि जोमेटो और स्विगी द्वारा वसूला जा रहा कमीशन डॉमिनोज के साथ-साथ अन्य रेस्टोरेंट के लिए चिंता का विषय है. अधिकारी के अनुसार, ‘अगर फिर कमीशन बढ़ता है तो इसका भार कंज्यूमर पर दिखेगा.’