नई दिल्ली. कांग्रेस नेता मीरा कुमार शनिवार को निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह में आकर्षण का केंद्र थीं, जहां भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने गर्मजोशी से उनका अभिवादन किया। कुमार ने 2017 में कोविंद के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था। कोविंद के विदाई समारोह में कद्दावर दलित नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की बेटी कुमार की उपस्थिति ने इस अवसर पर मौजूद लगभग सभी का ध्यान आकर्षित किया।
समारोह संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया, जहां कुमार 2009 से 2014 तक लोकसभा अध्यक्ष के रूप में कई कार्यक्रमों में शामिल हुई थीं। केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल, कांग्रेस नेता के पास गए और उनका अभिवादन किया।
संबोधन के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम स्थल से निकलने से पहले कुमार के साथ संक्षिप्त बातचीत की। कुमार मोदी सरकार की तीन महिला मंत्रियों निरंजन ज्योति, शोभा करंदलाजे और प्रतिमा भौमिक के साथ बैठी थीं, जबकि एक अन्य मंत्री दर्शन जरदोश ने भी गर्मजोशी से उनसे मुलाकात की।
ज्योति ने कुमार से उनके साथ एक तस्वीर लेने के लिए अपना मास्क हटाने का अनुरोध किया। कुमार के अलावा कई पूर्व सांसद इस कार्यक्रम में मौजूद थे। जनता दल (यूनाइटेड) के के सी त्यागी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कोविंद के विदाई समारोह में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सहित अधिकतर विपक्षी दलों के सांसद आए। हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी इस अवसर पर मौजूद नहीं थे।