लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन के मृतक आश्रितों की नौकरी का रास्ता साफ हो गया है. इन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. इस ओर तेजी से काम हो रहा है. शासन ने परिवहन निगम से मृतक आश्रितों का ब्यौरा एक बार फिर मांगा है. रोडवेज ने 30 जून 2022 तक के आश्रितों का ब्यौरा शासन को भेज दिया है.
परिवहन निगम द्वारा भेजी गई सूची के मुताबिक 795 नियमित परिचालकों और 20 चालकों की सूची भेजी गई है. इस प्रकार कुल 815 मृतक आश्रितों की नौकरी का रास्ता साफ हो गया है. इनकी भर्ती प्रक्रिया में एक बार फिर तेजी आयी है.
परिवहन निगम द्वारा आश्रितों की सूची भेजे जाने और भर्ती प्रक्रिया में आयी तेजी को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इन 815 आश्रितों को जल्द ही नियुक्ति पत्र सौंपे जा सकते हैं. बता दें कि यूपीएसआरटीसी में पांच साल पहले यानी साल 2018 में मृतक आश्रितों की भर्ती हुई थी.
पिछली बार जब भर्ती हुई ती तो चालक, परिचालक मिलाकर करीब 588 मृतक आश्रितों की भर्ती की गई थी जबकि इस बार ये सूची पिछली बार की तुलना में ज्यादा बड़ी है. इस बार 800 से ऊपर नाम इस सूची में शामिल हैं. हालांकि परिवहन मंत्री ने मृतक आश्रितों से मिलकर उन्हें जल्द ही भर्ती कराने का भरोसा दिलाया है.