नई दिल्ली. इनकम टैक्‍स र‍िटर्न भरने की लास्‍ट डेट आने वाली है. आपको सलाह है क‍ि अंत‍िम त‍िथ‍ि यानी 31 जुलाई से पहले ही अपना आईटीआर फाइल कर दें, क्‍योंक‍ि 31 जुलाई के आसपास तमाम लोग आईटीआर फाइल करेंगे और साइट पर लोड बढ़ने से यह स्‍लो हो जाती है. इसल‍िए इस काम को ज‍ितना जल्‍द हो सके न‍िपटा लें. जी हां, इसके अलावा भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के आपको कई फायदे हैं. इन फायदों को जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना कई मामलों में आपके लिए फायदे का सौदा है. हालांक‍ि कुछ लोग टैक्स से बचने के लिए कोई न कोई त‍िकड़म भ‍िड़ाते हैं लेकिन हम आपको बताते हैं क‍ि टैक्स भरना आपके ल‍िए फायदेमंद क्‍यों है? यद‍ि आप आईटीआर फाइल नहीं करते तो कुछ मौकों पर यह आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. आइए जानते हैं इनकम टैक्‍स फाइल करने के फायदों के बारे में.

कोई भी बैंक या व‍ित्‍तीय संस्‍थान लोन देने से पहले आपकी इनकम देखते हैं. आपके द्वारा फाइल क‍िया गया आईटीआरही इसका सबसे बड़ा प्रमाण है. इससे ही आपकी आमदनी की अंदाजा लगाया जाता है. कई ऐसे वित्तीय संस्थान हैं जो आपकी आईटीआर में दर्ज जानकारी के आधार पर ही लोन देते हैं. इसलिए अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं तो आईटीआर मददगार साबित होगा.

आप यद‍ि पहले से ब‍िजनेस करते हैं तो आईटीआर आपके लिए काफी मददगार साबित होगा. आपको बता दें सरकारी विभाग या बड़ी कंपनियां उन्हीं कारोबारियों से कोई भी प्रोडक्‍ट खरीदने को तरजीह देते हैं, जो प‍िछले तीन से चार साल से आईटीआर फाइल कर रहे हों. अगर आप आईटीआर भर रहे हैं तो आपको भी आने वाले समय में अपने ब‍िजनेस का एक्‍सटेंशन करने में मदद म‍िलेगी.

इनकम टैक्स रिर्टन फाइल करने से आपको घर खरीदने-बेचने, बैंक में बड़ी रकम जमा करने और म्यूचुअल फंड में निवेश करने में हेल्‍प मिलती है. आईटीआर भरने वाले यद‍ि म्यूचुअल फंड में बड़ी रकम निवेश करते हैं या बैंक में बड़ी रकम जमा करते हैं तो आयकर विभाग की तरफ से नोटिस आने का खतरा नहीं रहता. इसके अलावा प्रॉपर्टी खरीदने पर भी आपसे इंक्‍वायरी नहीं की जाती.

बैंक से लोन लेने के अलावा यद‍ि आप अपने और पर‍िवार के ल‍िए बड़ा बीमा कवर लेते हैं तो भी आईटीआर आपके लिए फायदेमंद रहता है. इसका कारण यह है क‍ि बहुत सी बीमा कंपन‍ियां आईटीआर मांगती हैं. आपका ज‍ितना बड़ा आईटीआर होगा उतना ही बड़ा कवर आपको म‍िलने की संभावना रहती है. इसी से आपकी आय न‍ियम‍ितता का अंदाजा लगाया जाता है.