कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में स्थित ”अपना घर आश्रम’ में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. वहीं करीब दो दर्जन लोगों की तबीयत खराब हो गई. इनमें से 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे फूड पॉयजनिंग अथवा जहरीले कीड़े के काटने की आशंका जताई जा रही है. इस घटना से कोटा पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सूचना पर जिला कलेक्टर और सीएमएचओ सहित पुलिस तथा प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है

जानकारी के अनुसार निराश्रित लोगों के लिये कोटा में संचालित अपना घर आश्रम में करीब 265 लोग रहते हैं. यहां सोमवार को सुबह तक बीते 24 घंटों में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब दो दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने वालों में से 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका उपचार चल रहा है. वरिष्ठ चिकित्सक उन पर नजर बनाये हुये है.

घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जुटाई और पीड़ितों को त्वरित इलाज मुहैया कराने की व्यवस्था करवाई. प्रांरभिक जांच पड़ताल में अभी तक घटना के कारणों का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. प्रथमदृटया माना जा रहा है कि संभवतया फूड पॉयजनिंग के कारण ऐसा हो सकता है.

वहीं आशंका यह भी जताई जा रही है कि किसी जहरीले कीड़े के काटने की वजह से भी ऐसा हो सकता है. बहरहाल मेडिकल टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. अपना घर आश्रम कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में स्थित है. वहां निराश्रित लोगों को आश्रय दिया जाता है. असमय मौत के शिकार हुये लोगों की उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच की बताई जा रही है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पूरे मामले को लेकर अपना घर आश्रम के स्टाफ से विस्तृत जानकारी लेने में जुटे हैं. फिलहाल इस मामले में कोई अधिकारी ज्यादा जानकारी देने से बच रहे हैं.