रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. हफ्ते भर में यह तीसरी वारदात है. इस चाकूबाजी में लड़कियां भी पीछे नहीं है. रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में कंकालीपारा में मामूली विवाद पर नाबालिक लड़की ने चाकू निकालकर 42 वर्षीय युवक पर हमला कर मौत के घाट उतार दी. साइकिल से जा रहे युवक ने हॉर्न बजाने पर भी साइड नहीं दिया. इस बीच लड़की स्कूटी समेत गिर गई. स्कूटी पर लड़की मां के साथ सवार थी. इसके बाद बौखलाहट में लड़की ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व लड़की दोनों एक ही मोहल्ले में रहते हैं. लड़की गाड़ी में अपनी मां को बैठाकर मोहल्ले से गुजर रही थी. उस दौरान सुदामा लदेर रास्ते में साइकिल से जा रहा था. इस दौरान लड़की द्वारा हॉर्न मारने पर वह नहीं हटा. क्योंकि वह सुन नहीं सकता था. लड़की आवेश में आकर चाकू निकालकर गले पर ताबड़तोड़ वार कर दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. डायल 112 के जवानों को स्थानीय लोगों ने फोन कर सूचना देने पर टीम घटनास्थल पहुंची व घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

रायपुर के आजाद चौक पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के तत्काल बाद कार्रवाई की गई. आरोपी चूंकि नाबालिग है, इसलिए उसका नाम व पता सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. आरोपी लड़की को लेकर अन्य शिकायतों की भी जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि नाबालिक लड़की पर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है. मृतक के शव का पंचनाम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना बीते रविवार की शाम की है. पुलिस मामले में हर पहलु पर जांच कर रही है.