नई दिल्ली. इंडियन नेवी में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर (एमआर) पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट joininsiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 30 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे.
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 दिसंबर 1999 से 31 मई 2005 के बीच होना चाहिए.
उम्मीदवारों का चयन चयन लिखित परीक्षा और पीएफटी के आहार पर किया जाएगा. आपको बता दें कि लिखित परीक्षा के जरिए मेरिट तैयार की जाएगी.
स्टेप 2: अब उम्मीदवार मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें.
स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
स्टेप 5: अब अभ्यर्थी सबमिट बटन पर करें.
स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
Indian Navy Recruitment 2022: ये है महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख – 25 जुलाई 2022.
आवेदन की अंतिम तारीख – 30 जुलाई 2022.
MPPEB Jobs 2022: मध्य प्रदेश में होगी 2500 से अधिक पदों पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन