नई दिल्ली. द्रौपदी मुर्मू ने देश की 15वीं राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. द्रौपदी मुर्मू देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अब वह रायसीना हिल्स में स्थित राष्ट्रपति भवन में रहेंगी. वैसे तो राष्ट्रपति भवन अपने आलीशान कमरों और शानदार भवन के लिए जाना जाता है, लेकिन प्रेसिडेंट हाउस में मुगल गार्डन बहुत खास है. मुगल गार्डन देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं.
देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने इस गार्डन को आम लोगों के लिए खुलवाया था, तब से आज तक हर साल स्प्रिंग सीजनमें इस गार्डन को जनता के लिए खोला जाता है. मुगल गार्डन अपनी सुंदरता के लिए इतना विख्यात है कि हर साल लगभग 5-6 लाख लोग इसका दीदार करने आते हैं. यहां पर 138 तरह के गुलाब, 10 हजार से ज्यादा ट्यूलिप बल्ब, और 70 अलग-अलग प्रजातियों के लगभग 5 हजार मौसमी फूलों की प्रजातियां हैं.
मुगल गार्डन 15 एकड़ में फैला हुआ है. इस बाग का निर्माण ब्रिटिश शासन के दौरान हुआ था. कह सकते हैं कि राष्ट्रपति भवन अगर एक आर्किटेक् चमत्कार है, तो मुगल गार्डन उसकी आत्मा है. आपको बता दें कि मुगल गार्डन का एक हिस्सा खास गुलाब की किस्मों के लिए जाना जाता है. मुगल गार्डन को पहले फर्स्ट गार्डन ऑफ रिपब्लिक कहा जाता था. लेकिन अंग्रेजी आर्किटेक्ट सर एडवर्ड लुटियन्स ने इसे डिजाइन किया था.