नई दिल्ली. अगर आप आज ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. 26 जुलाई 2022 को रेलवे ने कुल 149 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय किया है. कुल 11 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है और 34 ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला किया गया हैं. ऐसे में रद्द, रिशिड्यूल या डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के बाद ही रेलवे स्टेशन के निकले.
ऐसा न करने पर आपको बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं. रद्द की गई ट्रेनों में मेल, प्रीमियम और एक्सप्रेस ट्रेनें हर तरह की ट्रेनें शामिल हैं. सबसे ज्यादा ट्रेनें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की रद्द की गई है.
ट्रेनों को रद्द करने के पीछे कई कारण होते हैं. अक्सर ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे का कारण होता है ट्रैफिक ब्लॉक. हर दिन रेलवे हजारों ट्रेनों का संचालन करता हैं. ऐसे में रेलवे की पटरियों की देखरेख करना यात्रियों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं. ऐसे में कई बार उनकी देखरेख के कारण ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता हैं. इसके अलावा खराब मौसम के कारण भी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला करना पड़ता हैं. आजकल देश के मानसून का सीजन चल रहा है. ऐसे में इस कारण देश के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. इस कारण ट्रेनों को या तो कैंसिल करना पड़ रहा है या उन्हें डाइवर्ट करना पड़ रहा है. वहीं कानून व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए भी कई बार ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है.
26 जुलाई 2022 को रेलवे ने कुल 149 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. कैंसिल ट्रेन में महाराष्ट्र की कई ट्रेनें जैसे पुणे-सतारा (01539), सतारा-पुणे (01540), पुणे-फलटण (01535), फलटण-पुणे (01536), फलटण-लोहनाड (01538) जैसे कई ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा कटवा-अजीमगंज (03085), आसनसोल-बोकारो स्टील (03592), रामनगर-मुरादाबाद (05366) समेत कुल 149 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसके अलावा रिशिड्यूल ट्रेनों नंबर में ट्रेन नंबर कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद (04133), लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस (12419) समेत 11 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया हैं. कुल 34 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. ऐसे में हम आपको रिशिड्यूल, डायवर्ट या कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को चेक करने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं-