मेरठ. बुधवार को बिजली विभाग की लापरवाही से बच्ची की मौत हो गई। परतापुर के काशी गांव में घर से बाहर खेल रही बच्ची का पैर पोल के सपोर्ट वायर से टकरा गया। बच्ची को करंट लगा और मौके पर ही मौत हो गई। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा किया। बच्ची के घरवालों को मुआवजा दिलाने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि 8 साल की बच्ची अवनी, पिता का नाम पप्पू अपने भाई-बहनों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। खेलते वक्त पैर पोल के सपोर्ट वायर से टकरा गया।
पैर टकराने के बाद बच्ची को करंट लगा। वो पोल के सपोर्ट वायर से चिपक गई। करंट बच्ची के शरीर में उतर गया। झुलसकर बच्ची की मौत हो गई। पप्पू ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं।
बच्ची की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा किया। अब मृतक बच्ची के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
क्योंकि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खंभे की सपोर्ट वायर में करंट आ गया। खंभे पर लगी पावर की तार सपोर्ट वायर से टच है। जिसके कारण पोल की सपोर्ट वायर में करंट उतर आया।