मेरठ. एक पखवाड़ा पूर्व मेरठ के चार लोग आल्टो कार से केदारनाथ यात्रा पर गए थे। लौटते समय मुनी की रेती थाना क्षेत्र में उनकी कार गंगा में समा गई थी। सर्च अभियान चलाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। मंगलवार शाम गांव काजीपुर निवासी हर्ष गुर्जर का शव बिजनौर बैराज पर मिला।
ऋषिकेश के मुनी की रेती थाना पुलिस के अनुसार मेरठ निवासी कार सवार चार युवक कार समेत गंगा में समा गए थे। युवकों की पहचान पंकज शर्मा (52) पुत्र ओमप्रकाश शर्मा, गुलवीर जैन (40) पुत्र दर्शनलाल जैन, नितिन (25) पुत्र राजेश तीनों निवासी शास्त्रीनगर मेरठ और हर्ष गुर्जर (19) पुत्र संजय निवासी काजीपुर, मेरठ के रूप में हुई।
मंगलवार शाम हर्ष का शव बिजनौर बैराज पर मिला। स्वजन ने बुधवार को पहुंचकर शव की पहचान काजीपुर निवासी हर्ष गुर्जर के रूप में की। हर्ष की पहचान कपड़ों के आधार पर हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार गांव में किया जाएगा। अभी तीन लोगों पता नहीं चल नहीं सका है।