मेरठ. कोरोना संक्रमण एक बार फिर चिंता का विषय बन गया है। ऐसे बेहद सावधान रहने की जरूरत है। गुरुवार को 2538 सैंपलों की जांच में 16 में वायरस मिला। 11 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 56 मरीज आइसोलेशन में हैं, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 67 पहुंच गई है।
सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि गुरुवार को 15 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि एक सप्ताह में विदेश से आए पांच सौ यात्रियों की जांच पड़ताल की जा रही है। संक्रमण रोकने के लिए कई स्तरों पर सर्तकता बढ़ाई गई है।
राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर गुरुवार को एक से 19 साल तक के करीब छह लाख बच्चों को एलबेंडाजोल खिलाई गई। 2118 सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट एवं आंगनवाड़ी केंद्रों एवं मदरसों में निश्शुल्क दवा दी गई। ब्लिस इंटरनेशनल, पब्लिक स्कूल न्यू मोहनपुरी, दिगंबर जैन इंटर कालेज में सीएमओ डा. अखिलेश मोहन समेत कई अन्य चिकित्सकों ने अभियान का शुभारंभ कर बच्चों को दवा दी। एक से दो वर्ष के बच्चों को आधी गोली चूरा करके देना है। दो से तीन साल के बच्चों को एक गोली चूरा करके व तीन से 19 साल के बच्चों को एक गोली चबाकर खिलाने की जानकारी दी गई।