मेरठ. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2023 की परीक्षा के लिए मेरठ में 19 केंद्रों से प्राइवेट फॉर्म भरे जा सकेंगे। परिषद ने 16 अगस्त तक निर्धारित संख्या में ही प्राइवेट छात्र-छात्राओं के फॉर्म अग्रसारित करने के निर्देश दिए हैं।

इन केंद्रों में पत्राचार से फॉर्म की सुविधा भी होगी। सभी केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज हैं। ऐसे में छात्र-छात्रा संबंधित राजकीय इंटर कॉलेजों से संपर्क कर सकते हैं।