मेरठ। गढ़ रोड स्थित श्रीराम प्लाजा के सामने सड़क पर दौड़ रही एक बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बाइक सवार तुरंत गाड़ी से उतर गया और आग की चपेट में आने से वह बाल-बाल बचा। आसपास के लोगों ने बाइक में लगी आग को बुझाया। शास्त्रीनगर ई ब्लाक निवासी पुनीष अरोड़ा एक कंपनी में सेल्समैन हैं। वह गुरुवार रात अपने घर से बाइक पर सवार होकर विवि रोड की तरफ जा रहे थे। श्रीराम प्लाजा के पास उनकी बाइक में आग लग गई। वह तुरंत बाइक से उतर गए। बाइक धूं-धूं कर जल गई।