नई दिल्ली. शुक्रवार की शाम मुंबई के एक फिल्म स्टूडियो को लेकर बुरी खबर सामने आई है। अंधेरी स्थित फिल्म स्टूडियो में आग लग है, जो इतनी भायंकर है कि धुएं के गुब्बारें कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहे हैं। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी तरह के जान की हानि नहीं हुई है।
हादसे को लेकर न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भी जानकारी दी और पहले बताया कि आग शाम 4:30 बजे के आसपास एक दुकान में लगी थी, लेकिन बाद में कंफर्म किया कि आग फिल्म स्टूडियो में लगी है। जो लिंक रोड के पास अंधेरी स्पोर्ट कॉम्पलेक्स के बगल में स्थित चित्रकूट ग्राउंड में बना था। आग के भयंकर होने का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि धुंआ पूरे अंधेरी में दिख रहा हैं। रिपोर्ट के अनुसार तीन दमकल गाड़ियां राहत कार्य में जुटी हुई हैं।
हादसे के कुछ वीडियो पैपराजी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किए है। बता दें कि जिस स्टूडियो में आग लगी है उसके पास में ही यश राज स्टूडियो, फन सिनेमा और बालाजी के ऑफिस समेत कई फिल्म सेट मौजूद हैं।
निर्देशक लव रंजन के फिल्म के सेट पर लगी है, जहां वे रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग करने वाले थे। रिपोर्ट के अनुसार जिस स्टूडियो में आग लगी है उसी के नजदीक सानी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल अपनी राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और सीन के बीच में थे जब उन्हें आग लगने की खबर मिली। हादसे की जानकारी मिलते ही शूट को रोक दिया गया और स्टूडियों को तुरंत खाली करा दिया गया।
हालांकि, रणबीर कपूर, लव रंजन और उनकी टीम की तरफ से अभी हादसे को लेकर पुष्टि नहीं की गई है। इसलिए आग उनके फिल्म के सेट पर लगी है या नहीं और उस वक्त सेट पर फिल्म की कास्ट और क्रू में से कोई वहां मौजूद था कि नहीं इस बात को लेकर कुछ भी निश्चित तौर नहीं कहा जा सकता है।