नई दिल्ली. इंडियन नेवी में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर के पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारतीय नौसेना द्वारा मैट्रिक स्तर अग्निवीर भर्ती के लिए मैट्रिक रिक्रूट यानि एमआर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 30 जुलाई को समाप्त होनी थी, जिसे नौसेना द्वारा बढ़ाकर 1 अगस्त 2022 कर दिया गया है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे भारतीय नौसेना के भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
बता दें कि भारतीय नौसेना द्वारा अग्निपथ योजना के अंतर्गत 10वीं और 12वीं स्तर पर कुल 3000 अग्निवीरों की भर्ती की जानी है। इसमें 200 रिक्तियां मैट्रिक रिक्रूट भर्ती की है, जिसमें 40 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। दूसरी तरफ, 12वीं स्तर के लिए सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (एसएसआर) भर्ती की प्रक्रिया हाल ही में, 24 जुलाई 2022 को समाप्त हुई थी।
मैट्रिक स्कोर की अग्निवीर भर्ती के लिए भारतीय नौसेना द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकत हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और उनका जन्म 1 दिसंबर 1999 से पहले और 31 मई 2005 के बाद न हुआ हो।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की प्रक्रिया की समाप्ति के बाद प्राप्त हुए आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी और क्वालिफाइंग एग्जाम यानि 10वीं के अंकों के आधार पर रिक्तियों की संख्या के चार गुना यानि 800 उम्मीवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएफटी) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन सूची लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों अंकों के आधार पर तैयार होगी। हालांकि, उम्मीदवारों को पीएफटी को क्वालिफाई करना होगा।