नई दिल्ली। भारतीय सेना के डॉग AXEL ने शनिवार को 29 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ तैनाती के दौरान जम्मू-कश्मीर में एक एंटी टेरर ऑपरेशन में गोली लगने के बाद अपनी जान गंवा दी.

राष्ट्रीय राइफल्स के एक अधिकारी ने बताया कि AXEL की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 10 से अधिक घाव और फीमर के फ्रैक्चर का पता चला है. इस मुठभेड़ में AXEL के अलावा 3 सुरक्षाबल घायल हुए तो वहीं 1 आतंकी ढेर हुआ.

आतंकियों ने AXEL पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह उनके ठिकाने का पता लगाने के लिए भेजा गया था. गोली लगने के बाद AXEL ने 15 सेकंड के लिए कुछ हलचल दिखाई और फिर जमीन पर गिर गया. ऑपरेशन खत्म होने के बाद उसका शव बरामद किया गया.

सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकी एक बिल्डिंग में छिपे हुए थे, जिसकी क्लीयरेंस के दौरान शुरू में डाॅग BALAJI को इंटरवेंशन के लिए भेजकर कॉरिडोर को अंदर से सैनिटाइज किया गया.

इसके बाद AXEL को तैनात किया गया. AXEL पहले कमरे में गया और उसे क्लीयर कर दिया. दूसरे कमरे में घुसते ही उस पर छिपे हुए आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें AXEL की मौत हो गई.