नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बाद से बहुत से लोग नौकरी करने के बजाय बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. अगर आप भी अपनी रेगुलर नौकरी करने के बजाय कुछ अलग करना चाहते हैं तो अपना छोटा सा गृह उद्योग खोल सकते हैं. आज हम आपको पापड़ के बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं. पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करके आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं. पापड़ एक ऐसा फूड आइटम हैं जो लोग भारत में खाना पहुंच पसंद करते हैं. इस छोटे से बिजनेस को आप बड़े लेवल तक पहुंचा सकते हैं.
पापड़ के बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सरकार द्वारा भी मदद मिलती है. आजकल बैंक गृह उद्योग को खोलेने के लिए बड़ी आसानी से लोन देती है. अगर आप भी पापड़ बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इस बिजनेस के डिटेल्स के बारे में बताते हैं. इसे साथ ही इस बिजनेस को शुरू करने में लगने वाले निवेश की जानकारी भी दे रहे हैं-
अगर आप पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कुछ काम करने वाले लोगों की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही आपको पापड़ के हिसाब से कच्चे माल की आवश्यकता पड़ेगी. इसके साथ ही पापड़ बनाने और पैक करने के लिए मशीन की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही मशीनों को चलाने के लिए बिजली की भी जरूरत होगी.
इस बिजनेस को शुरू करने में आपको 5 से 6 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगा. इन पैसों से आपको कच्चा माल, मशीन और बाकी जरूरतों के सामान को खरीदना होगा. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार लोगों की काफी मदद करती है. आप मुद्रा योजना (Mudra Loan) के तहत 4 लाख रुपये का लोन बैंक से ले सकते हैं. वहीं आपको खुद का 1 लाख रुपये का निवेश करना होगा. इसके बाद आप इस पापड़ यूनिट के जरिए 30,000 किलो की प्रोडक्शन करके इसे बाजार में बेचें. लोन की राशि को आप 5 साल के भीतर चुका सकते हैं.