लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एसटीएफ ने राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने वाले सॉल्वर गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ ने आज राज्य के अलग-अलग जिलों में सॉल्वर गैंग के लोगों की धरपकड़ की और कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सॉल्वर गैंग के तार पेपर लीक कराने वाले प्रयागराज के कुख्यात पटेल गैंग से जुड़ते नजर आ रहे हैं. सॉल्वर गैंग के लोग परीक्षा में नकल कराने से लेकर पेपर लीक करने या किसी और की जगह बैठकर पेपर देने तक का काम करता है. यूपी एसटीएफ गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. कई जगहों पर अभी भी छापेमारी जारी है.

रविवार को उत्तर प्रदेश के 12 मंडल मुख्यालयों के 501 परीक्षा केन्द्रों पर राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा हुई. सॉल्वर गैंग ने इसमें भी बड़े पैमाने पर सेंधमारी करने की कोशिश की. यूपी एसटीएफ की लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी और बरेली यूनिट ने एक साथ लेखपाल भर्ती परीक्षा में छापेमारी की और परीक्षा केन्द्रों पर ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग और उससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया.

प्रयागराज में सॉल्वर गैंग धंधे में माहिर नरेन्द्र पटेल और संदीप पटेल को गिरफ्तार किया. वहीं विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर देखा गया कि केन्द्र से कुछ दूरी पर कार में बैठकर सॉल्वर परीक्षा प्रश्न पत्र हल करवा रहे थे.