अमरोहा. अमरोहा में मौत के कुएं में करतब दिखाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां बाइक व कार सवार स्टंटबाज अपने करतब दिखा रहे थे लेकिन अचानक दो बाइको में टक्कर हो गई और वह गिर पड़े। पीछे से आ रही कार भी एक स्टंटबाज के ऊपर जा गिरी। जिस वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं अन्य युवक घायल हो गया है।

जानकारी के अनुसार, अमरोहा की नगर पंचायत उझारी में हजरत शेख दाऊद के उर्स में मेला चल रहा है। मेले में खेल तमाशों का भी आयोजन किया जा रहा है। मेले मे एक मौत का कुआं भी लगा है। रविवार की रात्रि लगभग 11 बजे बाइक सवार व कार सवार करतब दिखा रहे थे।

मौत के कुएं में करतब दिखाते हुए अचानक दो बाइको की आपस में भिड़ंत हो गई और वह नीचे आ गिरे। जिसके बाद पास में खड़े सहयोगियों ने स्टंटबाजों की मदद करने की कोशिश की लेकिन पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार भी एक स्टंटबाज के ऊपर जा गिरी। हादसे में फरमान पुत्र मांगटा निवासी सिखेड़ा जनपद मुजफ्फरनगर तथा आजम पुत्र इकबाल जनपद संभल घायल हो गए। दोनों घायलों को आनन-फानन में उझारी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

बाइस सवार फरमान को आई गंभीर चोट
हादसे में फरमान के सिर में गंभीर चोट आई है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर मौत के कुएं में हादसा होने से मेले में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल कार्यक्रम को बंद करा दिया गया है। वही मौत के कुएं में हुई इस घटना का वहीं पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मामलें में सैद नंगली थानाध्यक्ष अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है। अगर तहरीर प्राप्त होती है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।