रोहटा। मेरठ-बड़ौत मार्ग पर तेज गति में आ रही थार कार ने बाइक सवार गांव भदौड़ा निवासी 28 वर्षीय राजन पुत्र भूप सिंह को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दिए बिना ही शव मोर्चरी भिजवा दिया। सूचना न देने पर परिजनों ने मौके पर पहुुंचकर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। स्थानीय विधायक ने समझा बुझाकर आवागमन सुचारू करवाया।

गांव भदौड़ा निवासी राजन रविवार की सुबह करीब 11:45 बजे बाइक पर सवार होकर अपने गांव से रोहटा जा रहा था। जब उसकी बाइक मेरठ-बड़ौत मार्ग पर रोहटा स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंची तो मेरठ की ओर से तेज गति में आ रही थार कार अनियंत्रित होकर उसकी बाइक से टकरा गई। टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रोहटा चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने मौके पर जाकर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें सूचना दिए बिना ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक गुलाम मोहम्मद ने किसी तरह ग्रामीणों काे समझाकर जाम खुलवाया। परिजन व ग्रामीण आर्थिक सहायता के आश्वासन पर शांत हुए।