नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर रोजाना ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. अक्सर, ऐसी तस्वीरों से पाला पड़ता है, जिसमें हमें जानवरों को खोजना होता है. सबसे चौंकाने वाली बात यह होती है कि कोई भी एक नजर में जानवर को खोज नहीं पाता. तस्वीर में हमें यह जानने की कोशिश करनी पड़ती है कि आखिर जानवर कहां पर छुपा हुआ है. कुछ ऐसी ही एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक कुत्ता पार्क में बैठा हुआ है, लेकिन आसानी से किसी को भी नजर नहीं आ रहा. कुत्ते को ढूंढने में लोगों का दिमाग हिल गया.
रोजाना ऐसी भ्रमित कर देने वाली तस्वीरें वायरल होती हैं. छोटा हो या बड़ा हर कोई सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन का दीवाना है. लोगों को पहेलियां बूझने में काफी मजा आता है. कुछ ऐसी ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन वाली एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक कुत्ता छुपा हुआ है. अब आपको यह पता लगाने की जरूरत है कि वह किस कोने पर मौजूद है. यह इतना भी आसान नहीं है. कुत्ते को पार्क में पत्तों के ढेरों के बीच में ढूंढना है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस तस्वीर में आपको थोड़ा दिमाग पर जोर देने की जरूरत है.
पत्तों के बीच बैठे कुत्ता किसी को भी नजर नहीं आ रहा. क्या आपने अभी तक अपनी नजर दौड़ाई? अगर नहीं तो पहले गौर से तस्वीर को देखिए. आंख के सामने ही कुत्ता बैठा हुआ है, लेकिन किसी को भी आसानी से नहीं दिखाई देने वाला. चलिए हम आपको एक हिंट देते हैं कि कुत्ते का रंग पत्तों के रंग में है और वह कुछ दूरी पर बैठा हुआ. क्या अब आपको नजर आया? अगर अभी भी नहीं तो हम आपको जवाब बताते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर में कुत्ता पत्तों के बीच ही बैठा हुआ है. आप अगर तस्वीर की दाहिने ओर देखेंगे तो साफ नजर आ जाएगा.