अमरोहा। दुकान के मंदिर में जल रहे दीपक से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दुकान में रखा गैस सिलिंडर भी धमाके के साथ फट गया। आग बुझाने के प्रयास में दुकानदार भी झुलस गया। वहीं इस घटना से लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

घटना उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा की औद्योगिक नगरी गजरौला के मुहल्ला मायापुरी में हुई। यहां के रहने वाले जनेश कुमार की बस्ती में हनुमान मंदिर के बराबर में कपड़े की दुकान है। वह इसी दुकान में गैस रिफिलिंग का भी काम करते हैं। बुधवार की शाम को दुकान बंद करके अंदर मंदिर में एक दीपक जलता हुआ छोड़ गए थे।

अचानक दीपक से दुकान में आग लग गई और दुकान के अंदर रखा सिलिंडर धमाके के साथ फट गया। इस दौरान आग बुझाने के प्रयास में दुकानदार भी बुरी तरह झुलस किया। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया और झुलसे हुए दुकानदार को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

दुकानदार के मुताबिक इस घटना में लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि झुलसे हुए दुकानदार की हालत खतरे से बाहर है। उधर मुख्य अग्निशमन अधिकारी के वर्मा ने बताया कि दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था।