लखनऊ। यूपी के जिला अस्पताल में उस समय भगदड़ और अफरा तफरी मच गई, जब द्वितीय तल पर स्थित कंबाइंड वॉर्ड में एक मरीज को ऑक्सीजन सिलिंडर लगाने के दौरान अचानक तेज आवाज के साथ ह्यूमिडिफायर फट गया। इससे सिलिंडर से ऑक्सीजन का तेज रिसाव होते देखकर स्वास्थ्य कर्मी समेत वॉर्ड में तैनात अन्य कर्मी बाहर की ओर भागे, स्वास्थ्य कर्मियों को बाहर भागता देख वॉर्ड में भर्ती मरीज व तीमारदार चीखते चिल्लाते बाहर की ओर भागे।

द्वितीय तल पर मची भगदड़ देख अन्य वॉर्ड के मरीज व तीमारदार समेत सभी लोग बाहर परिसर की ओर भागे। जानकारी होने पर सीएमएस डॉ. मीनाक्षी सिंह समेत अन्य स्टॉफ मौके पर पहुंचकर हालात जाने। इसके बाद मरीजों व तीमारदारों को समझाबुझाकर वॉर्ड में पुन: भर्ती कराया। कुछ मरीज व तीमारदार तो घटना के दो घंटे बाद भी वॉर्ड में जाने से कतराते रहे।
विज्ञापन

मंगलवार की दोपहर में जिला अस्पताल के कंबाइंड वॉर्ड में प्रतिदिन की भांति भर्ती मरीजों का उपचार चल रहा था। इसी दौरान वॉर्ड में पलंग नंबर दस पर ग्राम समोगर निवासी अशोक पुत्र शिवराज को सांस लेने में दिक्कत हुई। इस पर वॉर्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर मरीज के पास पहुंचा और खोलने लगा, न खुलने पर चाबी से खोला तो अचानक सिलिंडर में लगा ह्यूमिडिफायर तेज आवाज के साथ फट गया। फटने के साथ ही ऑक्सीजन का तेज रिसाव होने लगा, इस पर सिलिंडर लगा रहे स्वास्थ्य कर्मी समेत सभी कर्मचारी भागने लगे।

सिलिंडर लगा रहे कर्मी को भागता देख वॉर्ड के सभी मरीज व तीमारदार घबराकर भागे, देखते ही देखते अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज व तीमारदार जान जाने के भय से अस्पताल के बाहर खड़े हो गए। घटना की जानकारी होने पर अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी सिंह समेत अन्य स्टॉफ मौके पर पहुंचा। वॉर्ड में जानकारी लेकर बाहर आकर मरीजों व तीमारदारों को समझाया, इसके बाद वह स्वयं ही आगे चल कर मरीजों व तीमारदारों को वॉर्ड में लाईं, लेकिन कुछ अधिक घबराए मरीज एक घंटे बाद भी वॉर्ड में गए। करीब एक घंटे बाद मामला शांत हुआ।

मरीज को ऑक्सीजन लगाते समय सिलिंडर में लगा ह्यूमिडिफायर में कचरा होने से गैस नहीं निकल सकी, इससे यह फट गया था। अब सब ठीक हो गया है। अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर लगाते समय दिक्कत होने से ह्यूमिडिफायर फट गया था। इससे मरीज घबरा गए थे। इन्हें समझाकर वॉर्ड में भर्ती करा दिया गया है।