मेरठ. मेरठ जनपद में कंकरखेडा की गोविंदपुरी कॉलोनी में एक मकान के ऊपरी मंजिल पर बने गोदाम में गुरुवार रात को शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। करीब आधे घंटे बाद लोगों ने खुद ही आग बुझा दी। सूचना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। हजारों रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई है।
कंकरखेड़ा की गोविंदपुरी में जसबीर सिंह सोनी परिवार के साथ रहते हैं। जसबीर सिंह का छोटा बाजार में जनरल स्टोर
और कपड़े का काम है। घर के ऊपरी मंजिल में एक कमरे में गोदाम बना रखा है। रात में दस बजे के करीब अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने का पता पड़ोसी सुरेंद्र सिंह की बेटी को चला, उसने देखा कि आग लग रही है, तो शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग को देखकर सांसें अटक गईं। आग बढ़ती देख परिवार के लोग घर से बाहर निकल गए। पानी और बालू रेत व अन्य उपकरण से आधा घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
हो सकता था बड़ा हादसा
आग लगने का पता सुरेंद्र सिंह की बेटी को चला तो उसने शोर मचा दिया। जहां पर जसबीर सिंह का मकान है, वह बहुत ही छोटी गली है, आसपास के मकान भी मिले हैं। आग का समय रहते ही पता चल गया, जिस कारण से वहां के लोगों ने आग पर काबू पा लिया। अगर आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
आग लगने के बाद ही पीड़ित परिवार ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी थी, लेकिन करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक कॉलोनी के लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया था। अगर आग भयंकर लग जाती तो फिर काबू पाना मुश्किल हो जाता। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने आग की घटना के बारे में पूरी जानकारी ली।