मुम्बई। बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान यूं तो इन दिनों अपनी जिंदगी पर मंडरा रहे खतरे और अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन हाल ही में अभिनेता ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर कर दिया है, जिससे वह सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक महिला के निधन के बाद उसे श्रद्धांजलि दी है। लेकिन लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर यह महिला कौन है और इसका भाईजान से क्या रिश्ता है। सलमान का यह पोस्ट देखकर तो मानो जैसे इंटरनेट पर सवालों की बाढ़ सी आ गई है।
सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव नजर आ रहे हैं। अभिनेता अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा करते हैं। लेकिन कल देर रात अभिनेता ने एक ऐसी तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की, जिसे देख नेटिजन्स ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, देर रात सलमान ने एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने एक महिला की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अब सवाल यह उठता है कि क्या सलमान के परिवार में किसी का निधन हुआ है? यह महिला आखिर कौन है? इनका सलमान खान से क्या रिश्ता है? जैसे हम सवाल कर रहे हैं कुछ इस तरह के ही सवाल इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस भी कर रहे हैं।
सलमान खान ने महिला की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘मेरी प्यारी अद्दू, उस प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू, जो आपने मुझे दिया, जब मैं बड़ा हो रहा था। आपके लिए बहुत सारा प्यार, रेस्ट इन पीस माय डियर अद्दू।’ सलमान खान का कैप्शन पढ़कर ही साफ पता लग रहा है कि भाईजान की अद्दू अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं और अभिनेता को उनके जाने का बहुत दुख हो रहा है। सलमान खान के फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर अद्दू कौन हैं? ऐसे में अभिनेता का यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सलमान खान के इस पोस्ट पर देर रात से ही सवालों की झड़ी लग गई है। फैंस लगातार अभिनेता से पूछ रहे हैं कि आखिर यह महिला है कौन? इतना ही नहीं बहुत से तो खुद ही अनुमान भी लगा रहे हैं कि अद्दू कौन हैं और उनसे सलमान का क्या रिश्ता है। कुछ फैंस दावा कर रहे हैं कि यह सलमान खान की केयर टेकर थीं। इसी तरह के सवाल और दावे सोशल मीडिया पर लगातार पूछे जा रहे हैं। लेकिन अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है कि आखिर अद्दू कौन थीं, क्योंकि सलमान खान या उनके परिवार की ओर से किसी का भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
सलमान खान को भी लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग अभिनेता से माफी मांगने को कह रहा है और अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वह उन्हें जल्द मार देंगे। सलमान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है और अब वह बुलेट प्रूफ गाड़ियों में सफर करते हैं। अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को दर्शकों को उम्मीद के मुताबिक प्यार नहीं मिला है। सलमान खान इसके बाद फिल्म ‘टाइगर 3’ में दिखाई देने वाले हैं, जो उनकी फिल्म ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ का तीसरा पार्ट है।