यूपी। बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के मेरठ-बदायूं हाईवे पर तेज रफ्तार अल्टो कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि पति की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी ने इलाज के लिए जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने कार को हिरासत में ले लिया है। शिकारपुर सीएचसी में पति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पति सतवीर और पत्नी सुनीता अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ढक नगला में एक लग्न कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। दोनों पति पत्नी खुर्जा थाना क्षेत्र के कनैनी शाहबाजपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।